दांत दर्द का अचूक इलाज।
मैं आज आपको दांत दर्द का एक बेहतरीन इलाज बताऊंगा दांत का दर्द बहुत तकलीफ देता है दांत दर्द के लिए कच्चे या भूरे शीशम की कम से कम 20 पत्तियां तोड़कर लाना है भूरे शीशम का पेड़ रोड किनारे कहीं भी लगा मिल जायेगा इन पत्तियों को साफ़ पानी से अच्छी तरह से धो लेना है 10 पतियों को एक गिलास पानी में डालकर उबालना है जब आधा गिलास पानी रह जाए तो पानी को उतार लेना है इस पानी से दिन में तीन बार गरारे करना है एक दिन में ही 75 % परसेंट दांत का दर्द ठीक हो जाएगा दूसरे दिन बाकी बची 10 पत्तियों को उबालकर सुबह दोपहर शाम 3: टाइम गरारे करना है दांत दर्द पूरी तरह से ठीक हो जाएगा वह दोबारा नहीं होगा् इस इलाज में 10 पैसे का भी खर्च नहीं आता और दांत दर्द ठीक हो जाता है|।
भूरे शीशम की पत्ती
![]() |