आईपीएल :कलकत्ता नाईट राइडर ने चेन्नई सुपर किंग को १० रन से हराया
अबुधाबी: कलकत्ता नाईट राइडर ने टॉस जीत कर पेहले बल्लेबाज़ी करते हुए 167 रन बनाये त्रिपाठी ने शानदार 81 रन बनाये ब्रावो ने 37 रन दे कर 4 विकेट लिए जवाबी बारी मे चैन्नई 157 रन बना पाई एक समय चेन्नई सुपर किंग का स्कोर 1 विकेट पर 90 रन था वाटसन 50 रन और रायडू 30 रन के आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज़ फलॉप रहे धोनी का बल्ला नही चला वह मात्र 11 रन बना पाए कलकत्ता नाईट राइडर की तरफ से सुनील नरेन् रसेल शिवम् मावी नगरकोटी और वरुण चक्रवर्ती ने 1_1 एक विकेट बाटा त्रिपाठी मन ऑफ दा मैच रहे
लेबल: खेल