कोविद 19:लगातार बढ़ रहे हैं भारत और प्रदेश में कोविद 19 के मामले
कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में भारत ब्राजील को छोड़कर दूसरे स्थान पर आने वाला है स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में रविवार सुबह तक भारत में 4113811 मरीज थे जबकि ब्राजील में 4123000 मरीज हैं रविवार को भारत में रिकॉर्ड 90632 मामले सामने आए जो 1 दिन में सबसे ज्यादा मरीजों का रिकॉर्ड है मात्र 13 दिनों में कोविड-19 मरीजों की संख्या 30 लाख से 40 लाख पहुंच गई पिछले 24 घंटों में 1065 लोगों की जान गई कुल मृतकों की संख्या 70,000से ऊपर हो गई राहत की बात यह है कि भारत में मृत्यु दर सबसे कम है राजधानी भोपाल में शनिवार को 229 मामले सामने आए 7 मरीजों की मृत्यु हो गई मध्यप्रदेश में 1600 से ज्यादा कोरोनावायरस के मामले सामने आए इस माह के आखिर तक मध्यप्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या एक लाख से ऊपर हो जाएगी
.
लेबल: राष्ट्रीय
<< मुख्यपृष्ठ