गुरुवार, 28 मई 2020

पुलिस ने चोर के घर पहुंचाया राशन

इंदौर. इंदौर (indore) के एरोड्रम थाना इलाके में एक चोर  को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस  को खबर दी तो उसने आकर फौरन चोर को अपने कब्जे में ले लिया. पूछताछ में आरोपी ने चोरी का जो कारण बताया वो सुनकर सब सन्न रह गए. उसने कहा घर में राशन खत्म हो गया था. काम बंदे होने के कारण पैसे नहीं बचे हैं. इसलिए सामान नहीं खरीद पा रहा था इसलिए अनाज चुराने घर में घुसा था.पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो उसने कबूला कि वो चोरी की नियत से घर में घुसा था. लेकिन चोरी की जो वजह उसने बतायी वो सुनकर पुलिस का दिल भी पसीज गया. युवक ने बताया कि वो मजदूर है. लेकिन लॉकडाउन के कारण दो महीने से बेरोज़गार है. घर में जो दाना-पानी था वो खत्म हो चुका है. अब पास में पैसे भी नहीं बचे. वो और उसका परिवार भुखमरी के कगार पर हैं. ऐसे में कोई और उपाय नहीं सूझा तो अनाज चुराने के लिए इस घर में घुसा था.