कोरोनावायरस है या सामान्य जुकाम?
बुखार, बदन दर्द, बलगम, सर्दी लगना- यह सभी सामान्य जुकाम, फ्लू, मौसम के अनुसार एलर्जी और कोरोनावायरस सभी के लक्षण एक जैसे ही होते हैं। अब अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि यह कैसे पता लगाया जाए कि आपको सामान्य जुकाम है या कोरोना वायरस? इसे समझने के लिए आपको इन सब के लक्षणों के बीच के अंतर को समझना होगा। आप घर बैठे ही लक्षणों के आधार पर पता लगा सकते हैं कि आपको कोरोना वायरस के लक्षण हैं या आपको सामान्य फ्लू के लक्षण हैं?ये हैं COVID-19 के लक्षण :बुखार या ठंड लग के बुखार होना ड्राई बलगम सांस लेने में दिक्कत थकान सरदर्द या शरीर में दर्द गले में खराश
जुकाम या सामान्य फ्लू लक्षणों पर ध्यान दें:बहती हुई या भरी हुई नाक हल्की बलगम थकान छींक आना आंखों से पानी आना गले में खराश सरदर्द (बहुत कम)
सामान्य कोल्ड या फ्लू 7 से 10 दिनों में खत्म हो जाता है। इसमें से अधिकतर लक्षण बीमारी या फ्लू के वजह से नहीं बल्कि हमारे इम्यून सिस्टम के कारण होते हैं। हमारा इम्यून सिस्टम जब बीमारियों से लड़ता है तो ये लक्षण उभर कर आते हैं।
<< मुख्यपृष्ठ