शुक्रवार, 29 मई 2020

भोपाल में 23 नए केस मिले, राजभवन में 3 और पॉजिटिव;

भोपाल. भोपाल में शुक्रवार को 23 नए केस सामने आए हैं, इनमें राजभवन में 3 संक्रमित और पाए गए हैं। अब यहां पर संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है। राजभवन कंटेनमेंट घोषित किया जा चुका है और दफ्तर बंद कर दिए गए हैं। तीन दिन तक बाहर निकलने पर रोक 23 नए केस आने के बाद भोपाल में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 1396 हो गयी है। यहां पर अभी तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल में जहांगीराबाद क्षेत्र अब भी प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है, यहां से सटे बरखेड़ी और अन्य इलाकों में हर रोज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि संक्रमण की रफ्तार यही रही तो 31 मई तक कुल मरीज 1600, जबकि 30 जून तक बढ़कर 6350 हो जाएंगे। शहर के अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा बेड, एक हजार आईसीयू बेड, 1500 ऑक्सीजन बेड रिजर्व कर लिए गए हैं। ऑक्सीजन बेड की संख्या 2700 तक बढ़ाई जा सकती है।


लेबल: