रविवार, 31 मई 2020

कोरोनावायरस है या सामान्य जुकाम?

बुखार, बदन दर्द, बलगम, सर्दी लगना- यह सभी सामान्य जुकाम, फ्लू, मौसम के अनुसार एलर्जी और कोरोनावायरस सभी के लक्षण एक जैसे ही होते हैं। अब अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि यह कैसे पता लगाया जाए कि आपको सामान्य जुकाम है या कोरोना वायरस? इसे समझने के लिए आपको इन सब के लक्षणों के बीच के अंतर को समझना होगा। आप घर बैठे ही लक्षणों के आधार पर पता लगा सकते हैं कि आपको कोरोना वायरस के लक्षण हैं या आपको सामान्य फ्लू के लक्षण हैं?ये हैं COVID-19 के लक्षण :बुखार या ठंड लग के बुखार होना ड्राई बलगम  सांस लेने में दिक्कत थकान सरदर्द या शरीर में दर्द गले में खराश 


जुकाम या सामान्य फ्लू लक्षणों पर ध्यान दें:बहती हुई या भरी हुई नाक हल्की बलगम थकान छींक आना आंखों से पानी आना गले में खराश सरदर्द (बहुत कम)
सामान्य कोल्ड या फ्लू 7 से 10 दिनों में खत्म हो जाता है। इसमें से अधिकतर लक्षण बीमारी या फ्लू के वजह से नहीं बल्कि हमारे इम्यून सिस्टम के कारण होते हैं। हमारा इम्यून सिस्टम जब बीमारियों से लड़ता है तो ये लक्षण उभर कर आते हैं।


शुक्रवार, 29 मई 2020

भोपाल में 23 नए केस मिले, राजभवन में 3 और पॉजिटिव;

भोपाल. भोपाल में शुक्रवार को 23 नए केस सामने आए हैं, इनमें राजभवन में 3 संक्रमित और पाए गए हैं। अब यहां पर संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है। राजभवन कंटेनमेंट घोषित किया जा चुका है और दफ्तर बंद कर दिए गए हैं। तीन दिन तक बाहर निकलने पर रोक 23 नए केस आने के बाद भोपाल में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 1396 हो गयी है। यहां पर अभी तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल में जहांगीराबाद क्षेत्र अब भी प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है, यहां से सटे बरखेड़ी और अन्य इलाकों में हर रोज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि संक्रमण की रफ्तार यही रही तो 31 मई तक कुल मरीज 1600, जबकि 30 जून तक बढ़कर 6350 हो जाएंगे। शहर के अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा बेड, एक हजार आईसीयू बेड, 1500 ऑक्सीजन बेड रिजर्व कर लिए गए हैं। ऑक्सीजन बेड की संख्या 2700 तक बढ़ाई जा सकती है।


लेबल:

गुरुवार, 28 मई 2020

पुलिस ने चोर के घर पहुंचाया राशन

इंदौर. इंदौर (indore) के एरोड्रम थाना इलाके में एक चोर  को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस  को खबर दी तो उसने आकर फौरन चोर को अपने कब्जे में ले लिया. पूछताछ में आरोपी ने चोरी का जो कारण बताया वो सुनकर सब सन्न रह गए. उसने कहा घर में राशन खत्म हो गया था. काम बंदे होने के कारण पैसे नहीं बचे हैं. इसलिए सामान नहीं खरीद पा रहा था इसलिए अनाज चुराने घर में घुसा था.पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो उसने कबूला कि वो चोरी की नियत से घर में घुसा था. लेकिन चोरी की जो वजह उसने बतायी वो सुनकर पुलिस का दिल भी पसीज गया. युवक ने बताया कि वो मजदूर है. लेकिन लॉकडाउन के कारण दो महीने से बेरोज़गार है. घर में जो दाना-पानी था वो खत्म हो चुका है. अब पास में पैसे भी नहीं बचे. वो और उसका परिवार भुखमरी के कगार पर हैं. ऐसे में कोई और उपाय नहीं सूझा तो अनाज चुराने के लिए इस घर में घुसा था.


मजदूरों की समस्या और उन पर आई विपत्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि प्रवासी श्रमिकों से ट्रेन या बस का कोई किराया नहीं लिया जाएगा। अदालत ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए सभी प्रवासी कामगारों को संबंधित राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा उन स्थानों पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा मजदूरों को ट्रेन या बसों में चढ़ने का समय भी बताया जाएगा।जिस राज्य से प्रवासी मजदूर चलेंगे वहां स्टेशन पर उनके भोजन और पानी का इंतजाम किया जाएगा। राज्य प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण की देखरेख करेगा और यह सुनिश्चित करने के लिए कि पंजीकरण के बाद, वे एक प्रारंभिक तिथि पर ट्रेन या बस में चढ़े। । बेंच ने साफ किया कि वह  राज्य सरकारों को निर्देश जारी कर रही है।