बुधवार, 22 अप्रैल 2020

उज्जैन के टीआई यशवंत पाल की Corona से मौत,

उज्जैन. मध्य प्रदेश में एक और पुलिस अधिकारी ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. उज्जैन के एक थाने के प्रभारी यशवंत पाल कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे और इंदौर के अस्पताल में भर्ती थे. इन्हें मिलाकर उज्जैन में अब तक 7 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. जिले में मरीजों का आंकड़ा 27 पर पहुंच गया है. महामारी से लड़ते हुए यशवंत पाल दूसरे कोरोना वॉरियर हैं जिनकी मौत हुई हैवो 59 साल के थे. पाल की उज्जैन की अंबर कॉलोनी में ड्यूटी लगी थी. ये इलाका कोरोना संक्रमण के कारण कंटेनमेंट घोषित किया गया है. आशंका है कि वहीं ड्यूटी के दौरान  तबीयत ज़्यादा खराब होने के कारण यशवंत पाल को इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने  दम तोड़ दिया


लेबल: