शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए वकील ने पेड़ पर बनाया घर

बीते दो हफ्ते से पूरा भारत लॉकडाउन है, इसकी वजह है कोरोना वायरस का संक्रमण जिससे बचने का एक ही उपाय बताया जा रहा है और वो है सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग। जो लोग सख्ती से इसका पालन कर रहे हैं वह इसके फायदे समझने लगे हैं। ऐसे ही हापुड़ के एक  वकील सामने आए हैं जिन्होंने सामाजिक दूरी के फॉर्मूले को बेहद गंभीरता से लेते हुए अपने घर नहीं बल्कि एक पेड़ पर अपना आशियाना बना लिया हापुड़ के वकील मुकुल त्यागी वही शख्स हैं जिन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक पेड़ पर घर बना लिया।  इसके लिए सूखे पेड़ों का इस्तेमाल किया और पेड़ काटकर उसमें फट्टे बांधकर घर बनाया मुकुल नेबताया  यहां रहकर ऐसा लगता है कि हम प्रकृति के करीब आ गए हैं और यहां वातावरण भी बहुत साफ है। मुझे जंगल में रहने का यह अनुभव बेहद मजेदार लग रहा