मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

मध्य प्रदेश: शिवराज कैबिनेट का आज होगा गठन

भोपाल. लंबे इंतज़ार के बाद मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल ( Shivraj Singh Chauhan cabinet) का आज गठन होने जा रहा है. खबर है कि फिलहाल मंत्रिमंडल छोटा होगा. लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है कि इस छोटे मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थकों को पर्याप्त जगह मिलेगी. मंत्रिमंडल में फिलहाल 6 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं.सोमवार देर रात राजभवन में मंत्रियों की सूची पहुंची. इसमें  5 नाम शामिल हैं. इनमें नरोत्तम मिश्रा, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, मीना सिंह और कमल पटेल का नाम है.इन पांच मंत्रियों को शपथ दिलायी जाएगी. गोविंद राजपूत और तुलसीराम सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक हैं, जो हाल ही में कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर बीजेपी को ये मौका देने के कारण मंत्रिमंडल गठन में ज्योतिरादित्य सिंधिया की पसंद को तरजीह दी जा रही है.


लेबल: