कोरोना वारियर्स : भोपाल में पुलिसकर्मियों को तिलक लगाया, ताली बजाई और फूल बरसाकर हौसला बढ़ाया
भोपाल. कोरोना संक्रमण के नियंत्रण, बचाव और लोगों के स्वास्थ्य हित में एक महीने से लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों और नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का गुरुवार को थाना टीला जमालपुरा क्षेत्र के मोहल्ले वालों ने तिलक लगाकर और फूलों की बारिश कर स्वागत किया। इसके बाद उनके सम्मान में तालियां बजाकर मनोबल बढ़ाया। कि भोपाल में ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं, लेकिन उनका मनोबल नहीं टूटा और लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं।आईटीसी कंपनी ने ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए 20 लाख रुपए के चार ट्रकों में भरकर जूस भेजा हैभोपाल में ड्यूटी में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए एसपी नार्थ शैलेंद्र सिंह चौहान ने आईटीसी कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया था। इस भीषण गर्मी में ड्यूटी कर रहे जवानों को उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए भोजन के पैकेट के साथ जूस के पैकेट पुलिस वालों को दिए जाएंगे।
लेबल: प्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ