Coronavirus India Updates: 24 घंटे में472 मामले, अब तक कुल3374 संक्रमित,
नई दिल्ली:
Coronavirus India Lockdown Updates:. कोरोना का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 77 लोगों की जानें जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 3374के पार पहुंच गई है. देशभर में अभी तक कुल संक्रमित 3374 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 472 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इन्हीं 24 घंटे के भीतर 12 मौतें भी हुईं. इसी खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 184 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.
लेबल: राष्ट्रीय
<< मुख्यपृष्ठ