मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

भोपाल में रमज़ान की तैयारी शुरू

भोपाल. रमज़ान (ramzan) का पाक महीना शुरू होने वाला है. ये पहला मौका है जब देश-दुनिया मेें लॉक डाउन है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है. ऐसे हालात में नमाज और सेहरी-इफ्तारी की व्यवस्था करना एक चुनौती है. मसाजिद कमेटी ने मुसलमान भाइयों से अपील की है कि वो घर पर रहकर ही तरावीह पढ़ें. उधर प्रशासन सेहरी और इफ्तारी की व्यवस्था कर रहा है. खजूर और शरबत की सप्लाई में कोई दिक्कत ना आए, इसके निर्देश दे दिए गए हैं.मसाजिद कमेटी ने अपील में कहा कि घरों में ही नमाज अदा करें. सरकार के आदेश का पालन करें.


लेबल: