गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

एक्टर इरफान खान का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

नई दिल्ली: 


बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हो गया है. वह 53 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे. एक्टर को दोपहर 3 बजे वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनके अंतिम संस्कार में परिवार, करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे. इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था. उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं. बीते दिनों उन्हें खराब स्वास्थ्य को लेकर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था. इरफान खान की इस खबर के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.


लेबल:

Breaking News; अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट करके दी है।


जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। कपूर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद वह पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे। फरवरी में भी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सबसे पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है


लेबल:

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

कोरोना वारियर्स : भोपाल में पुलिसकर्मियों को तिलक लगाया, ताली बजाई और फूल बरसाकर हौसला बढ़ाया

भोपाल. कोरोना संक्रमण के नियंत्रण, बचाव और लोगों के स्वास्थ्य हित में एक महीने से लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों और नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का गुरुवार को थाना टीला जमालपुरा क्षेत्र के मोहल्ले वालों ने तिलक लगाकर और फूलों की बारिश कर स्वागत किया। इसके बाद उनके सम्मान में तालियां बजाकर मनोबल बढ़ाया।  कि भोपाल में ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं, लेकिन उनका मनोबल नहीं टूटा और लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं।आईटीसी कंपनी ने ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए 20 लाख रुपए के चार ट्रकों में भरकर जूस भेजा हैभोपाल में ड्यूटी में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए एसपी नार्थ शैलेंद्र सिंह चौहान ने आईटीसी कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया था।  इस भीषण गर्मी में ड्यूटी कर रहे जवानों को उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए भोजन के पैकेट के साथ जूस के पैकेट पुलिस वालों को दिए जाएंगे।   


लेबल:

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

मध्य प्रदेश कैबिनेट ; मंत्रियों को विभाग के बजाए संभागों का बंटवारा,

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को छोटे मंत्रिमंडल का गठन कर लिया, लेकिन अभी विभागों का बंटवारा नहीं किया है। उन्होंने सभी मंत्रियों को दो-दो संभागों का प्रभारी बनाया है। साथ ही कहा है कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने   मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट के साथ बैठक की और सरकार द्वारा 24 मार्च से आज तक लिए गए फैसलों के बारे में भी बताया।  नरोत्तम मिश्रा को भोपाल और उज्जैन संभाग, तुलसी सिलावट को इंदौर और सागर संभाग, कमल पटेल को जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग, गोविंद सिंह राजपूत को चंबल और ग्वालियर संभाग, मीना सिंह को रीवा और शहडोल संभाग का प्रभार सौंपा गया है। ।


लेबल:

उज्जैन के टीआई यशवंत पाल की Corona से मौत,

उज्जैन. मध्य प्रदेश में एक और पुलिस अधिकारी ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. उज्जैन के एक थाने के प्रभारी यशवंत पाल कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे और इंदौर के अस्पताल में भर्ती थे. इन्हें मिलाकर उज्जैन में अब तक 7 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. जिले में मरीजों का आंकड़ा 27 पर पहुंच गया है. महामारी से लड़ते हुए यशवंत पाल दूसरे कोरोना वॉरियर हैं जिनकी मौत हुई हैवो 59 साल के थे. पाल की उज्जैन की अंबर कॉलोनी में ड्यूटी लगी थी. ये इलाका कोरोना संक्रमण के कारण कंटेनमेंट घोषित किया गया है. आशंका है कि वहीं ड्यूटी के दौरान  तबीयत ज़्यादा खराब होने के कारण यशवंत पाल को इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने  दम तोड़ दिया


लेबल:

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

मध्य प्रदेश: शिवराज कैबिनेट का आज होगा गठन

भोपाल. लंबे इंतज़ार के बाद मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल ( Shivraj Singh Chauhan cabinet) का आज गठन होने जा रहा है. खबर है कि फिलहाल मंत्रिमंडल छोटा होगा. लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है कि इस छोटे मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थकों को पर्याप्त जगह मिलेगी. मंत्रिमंडल में फिलहाल 6 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं.सोमवार देर रात राजभवन में मंत्रियों की सूची पहुंची. इसमें  5 नाम शामिल हैं. इनमें नरोत्तम मिश्रा, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, मीना सिंह और कमल पटेल का नाम है.इन पांच मंत्रियों को शपथ दिलायी जाएगी. गोविंद राजपूत और तुलसीराम सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक हैं, जो हाल ही में कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर बीजेपी को ये मौका देने के कारण मंत्रिमंडल गठन में ज्योतिरादित्य सिंधिया की पसंद को तरजीह दी जा रही है.


लेबल:

भोपाल में रमज़ान की तैयारी शुरू

भोपाल. रमज़ान (ramzan) का पाक महीना शुरू होने वाला है. ये पहला मौका है जब देश-दुनिया मेें लॉक डाउन है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है. ऐसे हालात में नमाज और सेहरी-इफ्तारी की व्यवस्था करना एक चुनौती है. मसाजिद कमेटी ने मुसलमान भाइयों से अपील की है कि वो घर पर रहकर ही तरावीह पढ़ें. उधर प्रशासन सेहरी और इफ्तारी की व्यवस्था कर रहा है. खजूर और शरबत की सप्लाई में कोई दिक्कत ना आए, इसके निर्देश दे दिए गए हैं.मसाजिद कमेटी ने अपील में कहा कि घरों में ही नमाज अदा करें. सरकार के आदेश का पालन करें.


लेबल:

प्लाज्मा थेरेपी क्या है

प्लाज्मा थेरेपी को साधारण भाषा मे समझा जाये तो यह इस धारणा पर आधारित हैं की वो मरीज जो किसी प्रकार के संक्रमण से उबर जाते हैं तो उनके शरीर मे उस संक्रमण से लड़ने वाले प्रतिरोधी एंटीबॉडी विकसित हो जाते हैं। इन एंटीबाडीज की मदद से किसी अन्य संक्रमित मरीज को ठीक किया जा सकता हैं। किसी मरीज के शरीर से एंटीबॉडीज उसके स्वस्थ होने के 14 दिन बाद ही लिए जा सकते हैं और उस मरीज का ठीक होने के बाद कम से कम दो  बार संक्रमण परिक्षण किया जाता हैं। स्वस्थ हो चुके मरीज का एलिजा परिक्षण किया जाता हैं जिससे उसके शरीर मे एंटीबॉडीज की मात्रा का पता चलता हैं।


सोमवार, 20 अप्रैल 2020

खतरे में भोपाल गैस त्रासदी पीड़ित

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण से छह लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के कारण मौत वाले सभी मामले पुराने शहर की घनी आबादी वाले जहांगीराबाद, इब्राहिमगंज और चौकी इमामबाड़ा इलाकों के हैं. एक और अहम बात ये कि सारे 1984 में हुए गैस रिसाव से पीड़ित थे, जिस त्रासदी में 20000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, पांच लाख से ज्यादा आज भी प्रभावित हैं.


Coronavirus in Punjab:, लुधियाना के एसीपी ने तोड़ा दम

 पिछले छह दिन से एसपीएस अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित एसीपी नॉर्थ अनिल कोहली की शनिवार बाद दोपहर मौत हो गई। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।


शुक्रवार को ही पंजाब सरकार ने फैसला लिया था कि एसीपी को प्लाज्मा थेरेपी दी जाए। बताया जा रहा है कि इसके लिए डोनर भी मिल गया था। उनके परिवार ने भी सहमति दे दी थी, लेकिन थेरेपी शुरू करने से पहले ही उनका निधन हो गया है। लुधियाना में यह चौथी मौत है



लेबल:

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

6 फुट 3 इंच लंबे बालों के साथ नीलांशी ने फिर बनाया गिनीज रिकॉर्ड

 17 साल की नीलांशी पटेल ने दुनिया के सबसे लंबे बालों का अपना ही पुराना गिनीज रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हाल ही में उनहोंने दुनिया के सबसे लंबे बालों के लिए एक बार फिर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। वह गुजरात के मोडासा की रहने वाली हैं और बालों की लंबाई 6 फुट तीन इंच हैलंबे बाल जमीन से दूर रहें इसके लिए नीलांशी हाई-हील सैंडल पहनती हैं। वह कहती हैं कि बालों की देखभाल के लिए हफ्ते में एक बार इन्हें धुलती हैं।  हफ्ते में दो बार इनकी ऑयलिंग करती हैं, इसे संवारने में मां कामिनीबेन इनकी मदद करती हैं।  बालों को सुखाने के लिए वह ज्यादातर धूप में बैठती हैं। ऐसा न हो पाने पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं।  ज्यादातर समय वह चोटी बांधती हैं, लेकिन स्पोर्ट्स एक्टिविटी और स्विमिंग के दौरान बालों का जूड़ा बांधती हैं।।


सोमवार, 13 अप्रैल 2020

पीएम मोदी कल सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित, लॉकडाउन पर हो सकता है बड़ा ऐलान






नई दिल्ली: 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि वह कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन को लेकर नया ऐलान करेंगे. मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा. इस पर लगभग सभी राज्यों ने सहमति भी दी है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शनिवार को हुई मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक के बाद सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई.. मोदी ने इस बैठक में मुख्यमंत्रियों से कहा कि ध्यान अब 'जान भी, जहान भी' पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के 'उज्ज्वल भविष्य, समृद्धि एवं स्वस्थ भारत' के लिए यह जरूरी है.  सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए और बढ़ाने का आग्रह किया.  प्रवक्ता ने कहा कि सरकार इस आग्रह पर विचार कर रही है. 







 


 

 






 


लेबल:

रविवार, 12 अप्रैल 2020

कांग्रेस ने की मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग,

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए कोविड-19 से निपटने के लिए देर से कदम उठाए।उन्होंने कहा कि   इतने गंभीर संकट में भी राज्य में न कोई मंत्रिमंडल है, न ही कोई स्वास्थ्य मंत्री, ना ही गृह मंत्री है। कमलनाथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। हमने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कदम उठाए थे। आठ मार्च को शॉपिंग मॉल, स्कूलों आदि को बंद करने का आदेश दिया था।उन्होंने यह भी कहा कि जब विधानसभा अध्यक्ष ने घोषणा की कि वह कोविड -19  के खतरे कारण सदन स्थगित कर रहे हैं, तब भाजपा के लोगों ने उनका माजाक उड़ाया था, लेकिन देखिए बाद में पूरे देश में लॉकडाउन है।कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं वकील विवेक तन्खा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ‘असंवैधानिक’ है, क्योंकि यह मंत्री-परिषद के बिना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट बनाने में सक्षम नहीं हैं तो प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए।


लेबल:

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए वकील ने पेड़ पर बनाया घर

बीते दो हफ्ते से पूरा भारत लॉकडाउन है, इसकी वजह है कोरोना वायरस का संक्रमण जिससे बचने का एक ही उपाय बताया जा रहा है और वो है सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग। जो लोग सख्ती से इसका पालन कर रहे हैं वह इसके फायदे समझने लगे हैं। ऐसे ही हापुड़ के एक  वकील सामने आए हैं जिन्होंने सामाजिक दूरी के फॉर्मूले को बेहद गंभीरता से लेते हुए अपने घर नहीं बल्कि एक पेड़ पर अपना आशियाना बना लिया हापुड़ के वकील मुकुल त्यागी वही शख्स हैं जिन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक पेड़ पर घर बना लिया।  इसके लिए सूखे पेड़ों का इस्तेमाल किया और पेड़ काटकर उसमें फट्टे बांधकर घर बनाया मुकुल नेबताया  यहां रहकर ऐसा लगता है कि हम प्रकृति के करीब आ गए हैं और यहां वातावरण भी बहुत साफ है। मुझे जंगल में रहने का यह अनुभव बेहद मजेदार लग रहा


गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया

नई दिल्ली:


अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन की मदद के लिए भारत और पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है. ट्रंप ने ट्वीट किया, 'असाधारण समय में  दोस्तों के बीच निकटतम सहयोग की आवश्यकता रहती है. भारत और भारत के लोगों को धन्यवाद . इसे भुलाया नहीं जाएगा. कोरोना से लड़ने में पीएम मोदी न सिर्फ भारत बल्कि मानवता की सहयता की है. इस मजबूत नेतृत्व के लिए आपका धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी."


लेबल:

भोपाल में बढ़ा कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा 95 कोरोना पॉजिटिव,

भोपाल. राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 95 हो गई है। करीब 3 लाख लोग घरों में कैद हो गए हैं,  इन क्षेत्रों में स्क्रीनिंग और सर्वे का काम भी धीमी गति से चल रहा है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि इन क्षेत्रों के कितने लोग कोरोना संक्रमित होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद भोपाल, इंदौर और उज्जैन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अब जरूरी चीजों की होम डिलीवरी जिला प्रशासन को कराने के लिए कहा गया हैभोपाल जिले में धारा 144 के तहत सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने या शेयर करने पर प्रतिबंध लगाया है। इनमें वॉट्सएप, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से आपत्तिजनक संदेश, चित्र और ऑडियो-वीडियो मैसेज पोस्ट करने, फाॅरवर्ड या लाइक करने पर प्रतिबंध होगा।।


लेबल:

Covid19: इंदौर, भोपाल और उज्जैन पूरी तरह से बंद,

मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल और उज्जैन, इन तीनों बड़े शहरों को पूरी तरह से  बंदकिया गया है। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेकहा है कि इन तीनों शहरों में कोरोना के सबसे अधिक मामले आए हैं। इसलिए इन्हें पूरी तरह से बंद किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से इन जगहों पर जरुरी सामानों की सप्लाई की सुविधा मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने इन शहरों से किसी के भी आने-जाने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है।


लेबल:

इंदौर में कोरोना संक्रमित 62 साल के डॉक्टर की मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण में आने की वजह से इंदौर में पहले डॉक्टर की मौत हो गई है। डॉक्टर का नाम शत्रुघ्न पंजवानी है जिनका कोविड-19 की चपेट में आने की वजह से गुरुवार सुबह  4 बजे   निधन हो गया है।बताया जा रहा है कि वह कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे। जिसके कारण आशंका जताई जा रही है कि वह किसी कोविड-19 के संपर्क में आए होंगे। कुछ दिनों पहले ही वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। वह प्राइवेट प्रैक्टिशनर थे। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 213 पर पहुंच गई है। इसके अलावा कई डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हैं।


लेबल:

कोरोना से जंग: ओडिशा ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन,

नई दिल्ली:


कोरोनावायरस (Coronavirus) के भारत में बढ़ते प्रकोप के बीच ओडिशा (Odisha) ने देशभर में लगे लॉकडाउन (Lockdown in India) को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही ओडिशा ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है. साथ ही ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से अपील की है कि 30 अप्रैल तक ट्रेन और विमान सेवा शुरू न की जाए. पूरे राज्य में 17 जून तक शैक्षणिक संस्थान बंद रहें  इस बीच पूरे देश में लॉकडाउन को लेकर चर्चा है कि इसकी अवधि बढ़ाई जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बातचीत में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की बात कही थी.


लेबल:

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

Coronavirus India Updates: 24 घंटे में472 मामले, अब तक कुल3374 संक्रमित,

नई दिल्ली:


Coronavirus India Lockdown Updates:. कोरोना का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 77 लोगों की जानें जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 3374के पार पहुंच गई है. देशभर में अभी तक कुल संक्रमित 3374 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 472 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इन्हीं 24 घंटे के भीतर 12 मौतें भी हुईं. इसी खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 184 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.


लेबल:

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

भोपाल के डॉक्टर सुधीर डेहरिया क्यों हुए मशहूर

सुधीर डेहरिया की इस तस्वीर को हर जगह और हर तबक़े के लोग शेयर कर रहे है इसकी वजह है कि सुधीर डेहरिया पांच दिन बाद अपने घर पर आए हैं और घर के बाहर बैठ कर चाय पी रहे हैं.


डेहरिया की पत्नी और उनके बच्चे भी उनसे दूर खड़े नज़र आ रहे हैं.


उनका परिवार कोरोना वायरस के दौरान की जाने वाली सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर रहा है.



लेबल:

शख्स ने हाईवे पर चल रहे भूखे बच्चे को दिया खाना तो चिल्लाकर बोला- 'मां खाना मिल गया

कोरोनावायरस (CoronaVirus) के कारण भारत को 21 दिन के लिए लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों से घर पर ही रहने का आग्रह किया है. लॉकडाउन में मदद के हाथ भी आगे बढ़े हैं. देश की कई बड़ी हस्तियों ने पीएम रिलीफ फंड (PM Releif Fund) में पैसे डोनेट किए हैं. आम लोग भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं. लोग घर से बाहर निकलकर जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो टिकटॉक पर वायरल (TikTok Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.