मध्य प्रदेश : दिव्यांग बेसहारा लोगों पर सबसे ज्यादा पड़ रही लॉकडाउन की मार,
भोपाल:
देश में कर्फ्यू-लॉकडाउन की खबरों के बीच कोई सबसे ज्यादा परेशान हैं तो वह हैं रोजाना कमा कर खाने वाले, दिव्यांग. सख्ती के शिकार सड़कों और मंदिरों पर सोने वाले बेसहारा लोग अनाज के लिए तरस रहे हैं. इनपर शायद किसी का ध्यान न गया. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता देने, आदिवासी परिवारों के खातों में दो माह की अग्रिम राशि 2,000 रुपये और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत आने वाले पेंशनर्स को दो माह का अग्रिम भुगतान करने की बात कही है, लेकिन दिक्कत यह है कि कई एटीएम खाली पड़े हैं. दुकानों में राशन की उपलब्धता नहीं है
लेबल: प्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ