रविवार, 22 मार्च 2020

कोरोना पर लॉकडाउन,दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया गया है। सभी राज्य सरकारों ने कर्फ्यू का पालन और समर्थन करने की घोषणा की है। वहीं, कर्फ्यू को सफल बनाने की तैयारी में शनिवार को ही जनता ने देश के कई हिस्सों में बंदी की। आज सुबह सात बजे से ही देशभर में इसका व्यापक असर दिख रहा है। हर तरफ सन्नाटा है और सड़कें खाली नजर आ रही हैं।जनता कर्फ्यू के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में  पुलिस रोड पर निकलने वाले लोगों को फूल दे रही है। साथ ही बाहर निकलने वाले लोगों से गुजारिश की जा रही है, वह घरों से बाहर ना निकले।


लेबल: