बेरोज़गारों का बुरा हाल:इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और MBA डिग्री धारक कर रहे हैं पार्किंग अटेंडेंट का काम
चेन्नई:
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट 21 वर्षीय एस आदित्य चेन्नई में कार पार्किंग अटेंडेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. 18 हजार रुपये हर महीने सैलरी पाने वाले आदित्य चेन्नई कॉर्पोरेशन के स्मार्ट कार पार्किंग के लिए बनाए गए ऐप के प्रमोशन के लिए काम कर रहे हैं. इस काम के लिए केवल 10वीं पास उम्मीदवारों की जरूरत है. लेकिन इसके लिए आउटसोर्स करने वाली एक कंपनी के जरिए से करीब 50 इंजीनियर और एमबीए डिग्री धारकों ने यह नौकरी कर रहे हैंएमबीए की डिग्री धारक और 21 साल का अनुभव रखने वाले राजेश ने भी बतौर टीम लीडर ज्वाइन किया है. उन्होंने अपनी पिछली कंपनी से मिलने वाली 55 फीसदी कम सैलरी में यह नौकरी ज्वाइन की है. वह घर में अकेले कमाने वाले हैं और उनका एक छह साल का बच्चा भी है!
लेबल: राष्ट्रीय
<< मुख्यपृष्ठ