सोमवार, 30 मार्च 2020

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पीएम मोदी के राहत कोष में दान की रकम,

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus) को लेकर दुनिया भर में जंग जारी है. भारत में 21 दिन का लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) चल रहा है और क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी हस्तियां कोरोना के खिलाफ जंग में दिल खोलकर दान दे रही हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के राहत कोष में रकम जमा करवाई है. विराट कोहली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्होंने कितने रुपये दान में दिए. 


 


 





संबंधित





लेबल:

मध्य प्रदेश : दिव्यांग बेसहारा लोगों पर सबसे ज्यादा पड़ रही लॉकडाउन की मार,

भोपाल:


देश में कर्फ्यू-लॉकडाउन की खबरों के बीच कोई सबसे ज्यादा परेशान हैं तो वह हैं रोजाना कमा कर खाने वाले, दिव्यांग. सख्ती के शिकार सड़कों और मंदिरों पर सोने वाले बेसहारा लोग अनाज के लिए तरस रहे हैं. इनपर शायद किसी का ध्यान न गया. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता देने, आदिवासी परिवारों के खातों में दो माह की अग्रिम राशि 2,000 रुपये और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत आने वाले पेंशनर्स को दो माह का अग्रिम भुगतान करने की बात कही है, लेकिन दिक्कत यह है कि कई एटीएम खाली पड़े हैं. दुकानों में राशन की उपलब्धता नहीं है


लेबल:

शनिवार, 28 मार्च 2020

अक्षय कुमार ने,अपनी सेविंग्स से किया 25 करोड़ का दान

कोरोना के खिलाफ शुरू हुए जंग और इस मुश्किल वक्त में तमाम सितारों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। अब इस लिस्ट में एक और बड़ा नाम अक्षय कुमार का जुड़ गया है। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में 25 करोड़ की धनराशि के सहयोग की घोषणा की है और इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह वाकई खिलाड़ी नंबर वन है।    इस महामारी से चल रही लड़ाई में अब तक कई बॉलिवुड और साउथ फिल्मों के स्टार्स सामने आ चुके हैं, लेकिन अक्षय कुमार जितनी धनराशि अबतक किसी स्टार ने नहीं दीअक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'यह वो समय है जहां सवाल हम सबकी जिंदगी का है और इसके लिए हमें वह सब करना चाहिए जो कर सकते हैं। मैं अपने सेविंग्स से 25 करोड़ रुपए की धनराशि पीएम केयर्स फंड में दान का वादा करता हूं। आइए जिंदगी बचाएं, जान है तो जहान है।'


लेबल:

मई के मध्य तक सामने आ सकते हैं 13 लाख कॅरोना केस: रिपोर्ट

भारत में कोरोना के मामलों की स्टडी करने वाले COV-IND-19 स्टडी ग्रुप के रिसर्चर्स ने मौजूदा आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद जारी रिपोर्ट में ये आशंका जताई है। शोधकर्ताओं ने रिपोर्ट में कहा है कि भारत ने शुरुआती दौर में कोरोना के मामलों को नियंत्रित करने में  दूसरे देशों की अपेक्षा अच्छा काम किया है। हालांकि, हमारा ये अनुमान भारत में शुरुआती चरण के आंकड़ों के आधार पर है। इसमें एक खास बात ये है कि देश में प्रभावित मामलों की असली संख्या स्पष्ट नहीं है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत में इसको लेकर टेस्टिंग रेट बेहद कम हैं।


लेबल:

24 घंटे में कोरोनावायरस के 149 नए मामले आए, मरीजों की संख्या 873 पर पहुंची

नई दिल्ली कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी पूरे देश में तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। अब तक 873 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें से 47 विदेशी हैं। 79 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं। विदेशों में फंसे भारतीयों को भी सरकार वापस ला रही है।


लेबल:

रविवार, 22 मार्च 2020

कोरोना पर लॉकडाउन,दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया गया है। सभी राज्य सरकारों ने कर्फ्यू का पालन और समर्थन करने की घोषणा की है। वहीं, कर्फ्यू को सफल बनाने की तैयारी में शनिवार को ही जनता ने देश के कई हिस्सों में बंदी की। आज सुबह सात बजे से ही देशभर में इसका व्यापक असर दिख रहा है। हर तरफ सन्नाटा है और सड़कें खाली नजर आ रही हैं।जनता कर्फ्यू के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में  पुलिस रोड पर निकलने वाले लोगों को फूल दे रही है। साथ ही बाहर निकलने वाले लोगों से गुजारिश की जा रही है, वह घरों से बाहर ना निकले।


लेबल:

शनिवार, 21 मार्च 2020

मध्यप्रदेश : सीएम पद की दौड़ में , शिवराज सबसे आगे

मध्यप्रदेश से कमलनाथ सरकार की विदाई के बाद राज्य में सरकार की ताजपोशी के सवाल पर भाजपा में मंथन शुरू हो गया है।  उम्मीद की जा रही है कि भाजपा शनिवार को इस पर फैसला ले लेगी। राज्य के नए सीएम के पद की रेस में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं। अब तक इस पद के लिए शिवराज को सबसे प्रबल दावेदार बताया जा रहा है, हालांकि पार्टी में दूसरे विकल्पों पर भी विचार हो रहा है।


लेबल:

कोरोना वायरस क्या गर्मी से मर जाता है?

ये वायरस धीरे-धीरे दुनिया के 168 देशों में अपने पैर पसार चुका है. इसे लेकर दुनिया भर में सरकारें अपने नागरिकों को सतर्क कर रही हैं और इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जानकारी साझा कर रही हैं. लेकिन इसे लेकर अफवाहों का बाज़ार भी गर्म है, और इस कारण लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैंकई जगह इस तरह के दावे किए दावे किए जा रहे हैं कि गर्मी की मदद से कोरोना वायरस को ख़त्म किया जा सकता है. कई दावों में पानी को गर्म करके पीने की सलाह दी जा रही है. यहां तक कि नहाने के लिए गर्म पानी के इस्तेमाल की बात कही जा रही है. दावा किया गया कि गर्म पानी पीने और सूरज की रोशनी में रहने से इस वायरस को मारा जा सकता है. इस दावे में आइसक्रीम को ना खाने की सलाह भी दी गई.


लेबल:

विश्व स्वास्थ्य संगठन: कोरोना वायरस युवाओं के लिए भी हो सकता है जानलेवा

 


नई दिल्ली:


विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस के मुताबिक 'कोविड 19 से युवाओं को खतरा नहीं है' यह सोचना गलत है.  कोरोनो वायरस से युवाओं को भी उतना ही नुकसान पहुंच सकता है और ये उनके लिए भी बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक के मुताबिक कोरोना के चलते युवाओं को भी हफ्तों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ सकता है यहां तक कि ये जानलेवा भी साबित हो सकता है 


 


                


 


           


लेबल:

रविवार को जनता कर्फ्यू

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 घंटे के जनता कर्फ्यू का काउंटडाउन नजदीक आ गया है। इसे सफल बनाने के लिए चौतरफा समर्थन के ऐलान होने लगे हैं। एक तरफ रेलवे ने रविवार को देशभर में 3,700 ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की, तो दूसरी तरफ देश की दो विमानन कंपनियों, इंडिगो और गोएयर ने करीब 1 हजार उड़ानें कैंसल करने का फैसला किया। रेलवे की घोषणा के मुताबिक, रविवार को रद्द होने वाली ट्रोनों में पैसेंजर के साथ-साथ लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल होंगी। रेलवे के मुताबिक, 'शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात 10 बजे से देश के किसी भी स्टेशन से कोई पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेगी। उतनी ही ट्रेनें चलाई जाएंगी जितने से जरूरी यात्राएं संभव हो सकें। रेलवे बोर्ड ने हरके रेलवे जोन को यह फैसला करने का अधिकार दिया कि वह रविवार को कम-से-कम कितनी ट्रेनें चलाना चाहता है।


लेबल:

मंगलवार, 10 मार्च 2020

अमित शाह ने की बैठक, ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र में मंत्रीपद का ऑफर

नई दिल्ली:


मध्य प्रदेश में सिंधिया खेमे के विधायकों की नाराजगी के बाद भाजपा की सरकार बनने की संभावना दिखने पर गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार की देर रात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अपने आवास पर बैठक की. रात साढ़े नौ बजे से शुरू हुई यह बैठक करीब 11 बजे तक जारी रही. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल रहे.भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने के लिए तैयार है. केंद्र में उन्हें मंत्री भी बनाया जा सकता है. कमलनाथ सरकार के गिरने की स्थिति में बनने वाली नई सरकार में सिंधिया खेमे को एक उपमुख्यमंत्री पद भी भाजपा दे सकती है. सूत्रों का यह भी कहना है कि सिंधिया तक बात पहुंचा दी गई है. अब सिंधिया पर सब कुछ निर्भर है कि वह क्या फैसला लेते हैं. विनय सहस्त्रबुद्धे की निगरानी में ही मंगलवार की शाम सात बजे से भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. मध्य प्रदेश की राजनीति में मंगलवार के दिन को निर्णायक माना जा रहा है.


लेबल:

ज्योतिरादित्य की बगावत को कैश करेगी BJP,

भोपाल :मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत से कांग्रेस की कमनाथ सरकार गहरे संकट में है। सिंधिया और उनके समर्थक 17 विधायकों के दम पर बीजेपी ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ की विदाई की स्क्रिप्ट लिख डाली है। ये सभी 17 विधायक बेंगलुरु में भूमिगत है। माना जा रहा है कि सभी इस्तीफे दे सकते हैं, जिससे राज्य में बीजेपी सरकार का रास्ता साफ हो जाएगा। इस घटनाक्रम ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की नींद उड़ा दी है। उन्होंने सोमवार को सभी 20 मंत्रियों के इस्तीफे लिए और नई कैबिनेट का गठन का फैसला किया।सोमवार शाम करीब 7 बजे से कमलनाथ कैबिनेट की बैठक शुरू हुई जो साढ़े चार घंटे तक चली। इसके बाद सभी मंत्रियों ने अपने इस्तीफे सौंप दिए। आज शाम 5 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है।



  • यदि सिंधिया गुट के 17 विधायक साथ छोड़ देते हैं तो राज्य में कांग्रेस के पास 97 विधायक रह जाएंगे


 


लेबल:

मंगलवार, 3 मार्च 2020

बेरोज़गारों का बुरा हाल:इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और MBA डिग्री धारक कर रहे हैं पार्किंग अटेंडेंट का काम

चेन्नई:


इंजीनियरिंग ग्रेजुएट 21 वर्षीय एस आदित्य चेन्नई में कार पार्किंग अटेंडेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. 18 हजार रुपये हर महीने सैलरी पाने वाले आदित्य चेन्नई कॉर्पोरेशन के स्मार्ट कार पार्किंग के लिए बनाए गए ऐप के प्रमोशन के लिए काम कर रहे हैं. इस काम के लिए केवल 10वीं पास उम्मीदवारों की जरूरत है. लेकिन इसके लिए आउटसोर्स करने वाली एक कंपनी के जरिए से करीब 50 इंजीनियर और एमबीए डिग्री धारकों ने यह नौकरी कर रहे हैंएमबीए की डिग्री धारक और 21 साल का अनुभव रखने वाले राजेश ने भी बतौर टीम लीडर ज्वाइन किया है. उन्होंने अपनी पिछली कंपनी से मिलने वाली 55 फीसदी कम सैलरी में यह नौकरी ज्वाइन की है. वह घर में अकेले कमाने वाले हैं और उनका एक छह साल का बच्चा भी है!


लेबल:

दिल्ली हिंसा: 22 साल तक देश की सेवा करने वाले का घर भी फूंका, शिविर में रहने को मजबूर

नई दिल्ली:


केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 22 साल सेवाएं देकर साल 2002 में हेड कांस्टेबल के पद से रिटायर हुए 58 वर्षीय आस मोहम्मद अब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक शिविर में रहने को मजबूर हैं. पिछले सप्ताह उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में दंगाईयों ने उनके घर को आग के हवाले कर दिया. अब वह सैकड़ों लोगों के साथ मुस्तफाबाद के ईदगाह में एक राहत शिविर में शरण लिए हुए हैं. मोहम्मद का घर पड़ोस में ही भागीरथी विहार में था, जिसे पिछले सप्ताह हिंसक भीड़ ने फूंक दिया
दंगाई आए, पत्थर फेंके और गोलियां चलाईं. इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया.हम लोग छत पर गए और फिर पड़ोस के घर में कूद गए. ' मोहम्मद ने अपनी पत्नी और दो बेटों को अपने गृह निवास बुलंदशहर भेज दिया था 


लेबल: