सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

वेलिंगटन टेस्ट न्यूज़ीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया

 वेलिंगटन के बेसिन रिज़र्व स्टेडियम में हुए इस मैच का नतीजा चौथे दिन के पहले दो घंटे के खेल में ही निकल आया.चौथे दिन का जब खेल शुरू हुआ तो भारत ने चार विकेट पर 144 रन से आगे खेलना शुरू किया. अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी पर बड़ी जिम्मेदारी थी. लेकिन दिन के तीसरे ओवर में ही रहाणे पवेलियन लौट गए, इसके अगले ओवर में हनुमा विहारी को टिम साउदी ने अपना शिकार बना लिया


करीब 79 मिनट के खेल में भारत के छह विकेट गिर गए और इस दौरान भारतीय बल्लेबाज़ महज 47 रन जोड़ पाए.भारत की पारी को इस हाल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका टिम साउदी की रही, जिन्होंने  61 रन देकर दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए. भारत कुल 191 रनों पर ऑल आउट हो गया  न्यूज़ीलैंड को चौथी पारी में जीत के लिए सिर्फ़ 9 रनों की ज़रूरत थी. चौथे दिन के पहले सीज़न में 9 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड ने यह मैच अपने नाम कर लिया


 


.


लेबल: