शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुआ प्‍यार, अब दो प्रेमी जोड़े करेंगे निकाह

नई दिल्‍ली नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ राजधानी दिल्‍ली के जामिया नगर इलाके में स्थित शाहीन बाग मोहल्‍ले में पिछले कई दिनों से महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं। इस प्रदर्शन में हिस्‍सा लेने के लिए जहां देशभर से लोग यहां आ रहे हैं, वहीं अब शाहीन बाग युवा दिलों की मोहब्‍बत का गवाह भी बन गया है। यही नहीं अब ये प्रेमी जोड़े इसी महीने निकाह करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही प्रेमी जोड़ों के परिवार वाले एक-दूसरे को जानते हैं लेकिन प्रदर्शन के दौरान उनके बीच आपसी तालमेल हुआ। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक जोड़े जुनैद और समर के बीच प्रदर्शन के दौरान बातचीत शुरू हुई जो प्‍यार में बदल गई। उन्‍होंने इसकी जानकारी परिवार को दी। परिवार वालों की रजामंदी के बाद अब जुनैद और समर 7 फरवरी को निकाह करने जा रहे हैंवहीं दूसरी जोड़ी जीशान-आयशा 8 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं। जीशान और आयशा का परिवार पहले से एक-दूसरे को जानता था लेकिन युवा जोड़े ने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा था। प्रदर्शन के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से बात की और धीरे-धीरे इश्‍क परवान चढ़ गया। प्रदर्शन के दौरान ही जीशान ने आयशा को शादी के लिए प्रपोज किया। बाद में परिवार वालों ने भी इस पर सहमति दे दी। अब यह जोड़ा 8 फरवरी को निकाह करने जा रहा है।