सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

सनी हिंदुस्तानी बने इंडियन आइडल ११ विजेता

Indian Idol 11' का फिनाले एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. संगीत के इस महासंग्राम में 5 बचे हुए फाइनलिस्टों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हालांकि, शो में बाजी सनी हिंदुस्तानी (Sunny Hindustani) ने मारी. सनी हिंदुस्तानी को इंडियन आइडल 11 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का इनाम भी मिला. शो के फिनाले में कंटेस्टेंट्स का परिवार भी मौजूद था. वहीं, शो में पहले रनरअप रोहित राउत (Rohit Raut) और दूसरी रनरअप ओंकना मुखर्जी रहें. 'इंडियन आइडल' में दोनों रनरअप को 5-5 लाख रुपये का इनाम दिया गया.नुसरत फतेह अली खान की आवाज में गाते हैं सनी हिंदुस्तानी


लेबल: