शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

पेसर मोहम्मद शमी ने सेट किया अगला टारगेट '786',

नई दिल्ली भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस को लेकर काफी मेहनत करते दिख रहे हैं, जिसका अच्छा असर उनके खेल पर हो रहा है। इंटरनैशनल क्रिकेट में 331 विकेट चटका चुके शमी ने अपना अगला टारगेट '786' सेट किया है। यह टारगेट हालांकि विकेटों का नहीं बल्कि लेग-प्रेस का है। ।। पिछले महीने 365 लेग-प्रेस लगाता था और अब 456 लगा रहा हूं। हर दिन अपने लिए और ऊंचे लक्ष्य तय किए। अब टारगेट 786 होगा। स्वस्थ और मजबूत रहो।’


लेबल: