शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

'महिला खिलाड़ी कर रही हैं कमाल'कपिल देव

भारत में 80 और 90 के दशक की तुलना में अब लोग महिला खिलाड़ियों के नाम जान पा रहे हैं क्योंकि वो देश का नाम रोशन कर रही हैं और हर साल विश्व की बड़ी प्रतियोगिताओं में इनाम जीत रही हैं.


कपिल कहते हैं, "महिलओं का भविष्य काफ़ी उज्जवल है. चाहे वो बैडमिंटन हो, टेनिस हो, एथलेटिक्स हो, इन सभी में महिलाओं ने पुरूषों से बेहतर प्रदर्शन किया है और ये हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उन्हें खेलने के और अवसर दें."


उन्होंने कहा कि सबसे ज़्यादा ज़रूरत है उन बच्चों को खेलने के लिए जगह, सुविधाएं दें और बाकी उनपर छोड़ दें.


लेबल: