दिल्ली के दंगा पीड़ितों को गुरुद्वारे की तरफ से परोसा गया भरपेट लंगर
दिल्ली में हिंसा के बीच जहां लोग एक-दूसरे की पिटाई और हत्या कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग मानवता की सरासर मिसाल बनकर उभरे हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 28 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में लोगों को भोजन वितरित किया, जो हाल के दिनों में हिंसा का गवाह बना। डीएसजीएमसी के सदस्यों द्वारा किया गया सांप्रदायिक सौहार्द का एक उदाहरण है, चाहे किसी के भी जाति और पंथ से पूछें कि वे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।
लेबल: प्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ