दिल्ली चुनाव रहेंगे केजरीवाल या इस बार चौंका देंगे नतीजे?
नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होने जा रहा है। इस पहले तीनों प्रमुख दलों, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत दावे कर डाले हैं। एक तरफ आप अपने काम के दम पर सत्ता में वापस आने की गारंटी दे रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम पार्टी दिग्गजों की रैलियों ने दिल्ली में हवा का रुख उसकी तरफ मोड़ दिया है। वहीं, कांग्रेस का दावा है कि दिल्ली के वोटर्स इस बार सबको अचंभे में डालने वाले हैं और उन्होंने कांग्रेस का साथ देने का मन बना लिया है।
<< मुख्यपृष्ठ