मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

Delhi Election Result: AAP को 62 सीटें, अरविंद केजरीवाल के आगे क्यों नहीं गली बीजेपी की दाल?'

दिल्ली की सत्ता से 2 दशकों से ज्यादा वक्त से चले आ रहे अपने वनवास को खत्म करने की बीजेपी की सारी कोशिशें धरी की धरी रह गईं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुफ्त बिजली-पानी की काट के लिए बीजेपी ने 2 रुपये किलो आटे, छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, साइकल जैसे वादे किए। चुनाव प्रचार में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों की पूरी फौज को उतार दिया। चुनाव प्रचार की बागडोर पार्टी के 'चाणक्य' कहे जाने वाले अमित शाह ने खुद संभाली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे फायरब्रांड नेताओं से लेकर सपना चौधरी, निरहुआ जैसे सिलेब्रिटी स्टार को भी प्रचार में झोंका गया। लेकिन लाख कोशिशों के बाद बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। कांग्रेस पिछली बार की तरह ही इस बार भी साफ हो गई और केजरीवाल की अगुआई में आम आदमी पार्टी ने फिर से प्रचंड जीत हासिल की।  


लेबल: