बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

BSNL ने, दिसंबर में जोड़े सबसे ज्यादा नए ग्राहक Jio को पछाड़ा


          

::::::

नई दिल्ली :  पिछले साल दिसंबर में हुई प्रीपेड टैरिफ बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा फायदा BSNL को होता दिख रहा है। सरकारी कंपनी BSNL ने दिसंबर 2019 में देश में किसी भी दूसरे टेलिकॉमामले में बीएसएनएल के बाद दूसरे नंबर पर Reliance Jio रहा। खास बात यह है कि लॉन्चिंग के बाद दिसंबर 2019 पहला ऐसा महीना रहा, जब जियो ने 5 मिलियन से कम यूजर्स को जोड़ा


लेबल: