शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

दिल्ली के दंगा पीड़ितों को गुरुद्वारे की तरफ से परोसा गया भरपेट लंगर

दिल्ली में हिंसा के बीच जहां लोग एक-दूसरे की पिटाई और हत्या कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग मानवता की सरासर मिसाल बनकर उभरे हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 28 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में लोगों को भोजन वितरित किया, जो हाल के दिनों में हिंसा का गवाह बना। डीएसजीएमसी के सदस्यों द्वारा किया गया  सांप्रदायिक सौहार्द का एक उदाहरण है, चाहे किसी के भी जाति और पंथ से पूछें कि वे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।


लेबल:

NZ vs IND, 2nd Test:: भारत ने पहेली बारी मे 242 रन बनाये

  न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत कुछ खास बढ़िया नहीं रही। मयंक अग्रवाल सस्ते में चलते बने। इसके बाद पुजारा के साथ मिलकर पृथ्वी शॉ ने पारी को संभाला। विराट का बल्ला इस मैच में भी खामेश ही रहा। विहारी ने 55 रन की शानदार पारी खेली और पुजारा के साथ मिलकर 81 रन की साझेदारी की। लंच के बाद का सेशन टीम इंडिया के नाम रहा। बल्लेबाजों ने 109 रन जोड़े। भारत की पहली पारी 242 रन पर सिमट गई। कीवी गेंदबाजों ने एक बार फिर से जबरदस्त गेंदबाजी की


लेबल:

मध्य प्रदेश HC ने लगाई पॉलीथिन पर रोक,

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने प्रदेश में पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर तत्काल रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं. पॉलीथिन और प्लास्टिक के उपयोग पर बैन से संबंधित यह आदेश सम्भवतः देश में पहली बार दिए गए  हैं यह भी कहा गया है कि शासन, निर्देशित करें किसी भी तरह से पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन ना करें. साथ ही स्टॉक और डिस्ट्रीब्यूशन भी ना होने पाए. सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन के विकल्प के रूप में जूट कागज अथवा कपड़े की थैली बनाए और उनकी कीमत आम जनता को ध्यान में रखकर न्यूनतम रखी जाए.


लेबल:

बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

BSNL ने, दिसंबर में जोड़े सबसे ज्यादा नए ग्राहक Jio को पछाड़ा


          

::::::

नई दिल्ली :  पिछले साल दिसंबर में हुई प्रीपेड टैरिफ बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा फायदा BSNL को होता दिख रहा है। सरकारी कंपनी BSNL ने दिसंबर 2019 में देश में किसी भी दूसरे टेलिकॉमामले में बीएसएनएल के बाद दूसरे नंबर पर Reliance Jio रहा। खास बात यह है कि लॉन्चिंग के बाद दिसंबर 2019 पहला ऐसा महीना रहा, जब जियो ने 5 मिलियन से कम यूजर्स को जोड़ा


लेबल:

CM केजरीवाल- सेना को बुलाकर प्रभावित इलाकों में लगाया जाए कर्फ्यू मृतक संख्या बढ़कर 20 हो गई है.

दिल्ली हिंसा के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि सेना को बुलाकर दिल्ली के प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह को खत लिख रहा हूं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, "मैं पूरी रात बहुत-से लोगों के साथ संपर्क में रहा हूं... हालात चिंताजनक हैं.. पूरी कोशिशों के बावजूद पुलिस हालात पर काबू पाने और भरोसा पैदा करने में नाकाम रही है. सेना को बुलाया जाना चाहिए, और शेष प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया जाना चाहिए. मैं इस सिलसिले में गृहमंत्री को लिख रहा हूं..."


 


सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

वेलिंगटन टेस्ट न्यूज़ीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया

 वेलिंगटन के बेसिन रिज़र्व स्टेडियम में हुए इस मैच का नतीजा चौथे दिन के पहले दो घंटे के खेल में ही निकल आया.चौथे दिन का जब खेल शुरू हुआ तो भारत ने चार विकेट पर 144 रन से आगे खेलना शुरू किया. अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी पर बड़ी जिम्मेदारी थी. लेकिन दिन के तीसरे ओवर में ही रहाणे पवेलियन लौट गए, इसके अगले ओवर में हनुमा विहारी को टिम साउदी ने अपना शिकार बना लिया


करीब 79 मिनट के खेल में भारत के छह विकेट गिर गए और इस दौरान भारतीय बल्लेबाज़ महज 47 रन जोड़ पाए.भारत की पारी को इस हाल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका टिम साउदी की रही, जिन्होंने  61 रन देकर दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए. भारत कुल 191 रनों पर ऑल आउट हो गया  न्यूज़ीलैंड को चौथी पारी में जीत के लिए सिर्फ़ 9 रनों की ज़रूरत थी. चौथे दिन के पहले सीज़न में 9 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड ने यह मैच अपने नाम कर लिया


 


.


लेबल:

सनी हिंदुस्तानी बने इंडियन आइडल ११ विजेता

Indian Idol 11' का फिनाले एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. संगीत के इस महासंग्राम में 5 बचे हुए फाइनलिस्टों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हालांकि, शो में बाजी सनी हिंदुस्तानी (Sunny Hindustani) ने मारी. सनी हिंदुस्तानी को इंडियन आइडल 11 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का इनाम भी मिला. शो के फिनाले में कंटेस्टेंट्स का परिवार भी मौजूद था. वहीं, शो में पहले रनरअप रोहित राउत (Rohit Raut) और दूसरी रनरअप ओंकना मुखर्जी रहें. 'इंडियन आइडल' में दोनों रनरअप को 5-5 लाख रुपये का इनाम दिया गया.नुसरत फतेह अली खान की आवाज में गाते हैं सनी हिंदुस्तानी


लेबल:

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

भारतीय टीम 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसका टॉप ऑर्डर कीवी गेंदबाजों के सामने ढेर हो गया। पहले दिन भारत ने पांच विकेट गंवाकर 122 रन बनाए। भारतीय टीम दूसरे दिन के पहले सत्र में 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टॉम लेथम और ब्लंडेल ने न्यूजीलैंड की पारी शुरुआत की। लेथम को आउट कर इशांत ने भारत को पहली सफलता दिलाई। शुरुआत में ही लाथम का विकेट गंवाने के बाद मेजबान टीम ने शानदार वापसी की है। न्यूजीलैंड की तरफ से विलियमसन और ब्लंडेल अब तक 37 रन की साझेदारी कर चुके हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर 63/1 विलियमसन-(22) और ब्लंडेल-(30)hindi


लेबल:

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

मध्यप्रदेश: सेवा में नियमित नियमित नही किए जाने पर अतिथि शिक्षिका ने सिर मुंडवाया

सेवा में नियमित किए जाने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों के लंबे समय से चल रहे धरने के दौरान एक अतिथि शिक्षिका  ने यहां बुधवार को अपना सिर मुंडवाया लिया।यह शिक्षिका पिछले 72 दिनों से यहां शाहजहांनी पार्क में अन्य अतिथि शिक्षकों के साथ नियमित किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठी हैं  अपना सिर मुंडवाने से पहले शिक्षिका  ने कहा कि 72 दिनों के धरने के बाद भी राज्य सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी हैं और न ही हमसे बात की है। उन्होंने कहा कि कुछ अतिथि शिक्षक खराब वित्तीय हालत के चलते आत्महत्या तक कर चुके हैं।


 



  


कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों को नसबंदी का टारगेट देने वाला आदेश वापस ले लिया है।

 मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि राज्य सरकार ने नसबंदी सम्बंधित आदेश वापिस  ले लिया है  भाजपा ने कमलनाथ के इस आदेश की आलोचना करते हुए उनपर हमला बोल दिया था। प्रदेश सरकार ने नसबंदी को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को टारगेट दिया था। सरकार ने कर्मचारियों के लिए हर महीने 5 से 10 पुरुषों के नसंबदी ऑपरेशन करवाना अनिवार्य कर दिया था। सरकार ने कहा था कि अगर कर्मचारी नसबंदी नहीं करा पाते हैं तो उनको नो-वर्क, नो-पे के आधार पर वेतन नहीं दिया जाएगा।  इस संबंध में आदेश देने वाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक छवि भारद्वाज को उनके पद से हटा दिया गया


लेबल:

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

करी पत्ते के खाने के फायदे

क्‍या आप बालों के झड़ने (Hair Fall) से परेशान हैं, क्‍या आपको डायबिटीज (Diabetes) है और आप ब्‍लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को नेचुरली कंट्रोल (Home Remedies) करना चाहते हैं. या फिर आप बढ़े वजन से परेशान हैं और तेजी से वजन कम करना (Lose Weight Fast) चाहते हैं और पेट पर जमे फैट या वसा को कम करना (Lose Belly Fat) चाहते हैं. तो यकीनन इनके लिए आपने बहुत से अलग-अलग नुस्‍खे अपनाएं होंगे, लेकिन हम आपको बताते हैं एक ऐसी चीज के बारें में जिसे सुबह खाली पेट लेने पर आप इन सभी समस्‍याओं से एक साथ लड़ सकते हैं. हम बात कर रहे हैं करी पत्तों की. करी पत्तों के कई फायदे होते हैं. तेजी से वजन कम (Weight Loss) करने के लिए भोजन में करी पत्तों को शामिल किया जा सकता है. लेकिन इन्‍हें खाली पेट खाना फायदेमंद है. यह बालों से जुड़ी समस्‍याओं में राहत (Stop Hair Fall) दिलाता है, त्‍वचा की देखभाल (Skin Care), कब्‍ज से तुरंत राहत (Constipation Remedies) और ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल (Control Blood Sugar Levels) करने में मददगार साबित हो सकते हैं.


मध्य प्रदेश मे नही लागू होगा एनपीआर `मुखय मंत्री कमलनाथ

राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कमलनाथ ने स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश में वह वर्तमान में एनपीआर लागू नहीं करने जा रहे। उन्होंने कहा कि एनपीआर की जिस अधिसूचना की बात की जा रही है, वह 9 दिसम्बर 2019 की है।


इस अधिसूचना के बाद केंद्र की सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) बनाया, अर्थात जो एनपीआर अधिसूचित किया गया है, वह सीएए, 2019 के तहत नहीं किया गया है। कमलनाथ ने कहा कि अधिसूचना नागरिकता कानून -1955 की नियमावली-2003 के नियम 3 के तहत जारी की गई।




लेबल:

China: डॉक्टरों का दावा, Coronavirus से हो सकती है 45 मिलियन लोगों की मौत,

नई दिल्ली:


चीन (China) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण अब तक 1600  से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं  65 हजार से अधिक लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं. इसके बाद अब हांगकांग के मेडिकल ऑफिशियल्स ने चेतावनी दी है कि यह वायरस 45 मिलियन से अधिक लोगों की मौत का कारण बन सकता है. वहीं दुनियाभर की 60 प्रतिशत जनसंख्या इस वायरस की चपेट में आ सकती है.यह भी कहा कि भले ही मृत्यु दर सिर्फ एक प्रतिशत तक पहुंच जाए, लेकिन जिस तरह से यह फैल रहा है उसका मतलब है कि यह अभी भी हजारों लोगों को मार सकता है.विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोनावायरस के मामले समग्र रूप से बढ़ते रहेंगे क्योंकि यह स्पष्ट हो गया है कि कुछ रोगियों में शुरुआती लक्षण सामान्य जुकाम, खांसी और बुखार हैं. हालांकि, कोरोनावायरस को लेकर लगातार लोगों का परीक्षण किया जा रहा है और मामलों की पुष्टि होने पर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है. इस तरह से संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है.


लेबल:

पुलवामा के शहीद की पत्नी झारखंड में बेच रही हैं सब्जी

रांची:


14 फरवरी 2020 को पुलवामा हमले की पहली बरसी थी. इस आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे. लेकिन हमले के एक वर्ष बाद भी CRPF के शहीद जवानों के परिवार वालों तक सरकारी मदद नहीं पहुंच सकी. झारखंड के गुमला जिले के शहीद हुए जवान विजय सोरेंग के परिवार वाले भी सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं. शुक्रवार को हमले की पहली बरसी के दिन शहीद की पत्नी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वो सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेच रही थीहेमंत सोरेन ने तुरंत जिलाधिकारी को आदेश देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'शहीद देश की धरोहर होते हैं. कृपया इनकी हर सम्भव मदद करते हुए जरूरी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द पहुंचाते हुए सूचित करें.


शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

धोनी ने आईपीएल में खेलने के लिए कमर कस ली है। वह यहां अपना बेस्ट देने उतरेंगे

नई दिल्ली दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के दुनिया भर में फैले फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। यह पूर्व क्रिकेट कप्तान जल्द ही सीरियस प्रैक्टिस शुरू करने जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी टीम चेन्नै सुपरकिंग्स अपने 'थाला' यानी लीडर की अगवानी के लिए पलक पांवड़े बिछाए बैठी है।पिछले साल 10 जुलाई को धोनी आखिरी बार क्रिकेट मैदान पर दिखे थे, मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में। उनके रन आउट से खेल का पासा पलट गया । उन्होंने अपना रिटायरमेंट प्लान नहीं बनाया है और ना ही इस बारे में वह आधिकारिक तौर पर कुछ कहेंगे।


लेबल:

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

भोपाल रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का रैंप ढहा; 5 जख्मी, 3 की हालत गंभीर

भोपाल.  राजधानी भोपाल में पुराने रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के रैंप का एक हिस्सा ढह गया। हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर है।  घायल यात्रियों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेल एडीजी अरुणा मोहन राव ने बताया कि जिस रैंप का हिस्सा गिरा है वह 1992 में बना था


जानकारी के मुताबिक, हादसा 2-3 नंबर प्लेटफॉर्म पर हुआ। उस वक्त तिरुपति निजामुद्दीन एक्सप्रेस खड़ी हुई थी। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने आम यात्रियों के लिए एफओबी को बंद कर दिया। ।


लेबल:

बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

50 साल तक सिनेमा के रहे प्राण,

1940 से लेकर 1990 तक सिनेमा जगत में खलनायकी का दूसरा नाम रहे प्राण कृष्ण सिकंदर यानी कि प्राण अपने दमदार अभिनय के लिए आज भी याद किए जाते हैं। उस दौर में कई सुपरस्टार आए और चले गए लेकिन विलेन के तौर पर प्राण फिल्मकारों की पहली पसंद बने रहे। उनके किरदारों का ऐसा खौफ था कि कि लोगों ने अपने बच्चों का नाम प्राण रखना भी छोड़ दिया थाफिल्मों में उन्हें हीरो की फीस की तुलना में अधिक पैसे भी मिलने लगे थे। प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को दिल्ली में हुआ था। 2020 में फिल्म जगत उनकी 100वी जयंती मना रहा है। प्राण पहले लाहौर में एक्टिंग किया करते थे जिसके बाद वह मुंबई आ गए। मशहूर उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो और अभिनेता श्याम की वजह से उन्हें देव आनंद अभिनीत और बॉम्बे टॉकीज निर्मित फिल्म 'जिद्दी' मिली। 


लेबल:

महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर, इतने ज्यादा बढ़ गए दाम

बुधवार को जनता को बड़ा झटका लगा है। आज गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में भारी वृद्धि हुई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलिंडर 144.50 रुपये महंगा हो गया है। इसका दाम अब बढ़कर 858.50 रुपये हो गया। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये हो गया। मुंबई में इसका दाम 145 रुपये बढ़कर 829.50 रुपये हो गया। वहीं चेन्नई में यह 147 रुपये बढ़कर 881 रुपये का हो गया है। बता दें कि इस साल एक जनवरी के बाद गैस सिलिंडर के दाम नहीं बढ़े थे।


 

 


लेबल:

IND vs NZ: वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे बुमराह,

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ (india vs New  Zealand) वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप होना पड़ा.  न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने टीम इंडिया के प्रमुख पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को एक बड़ा खतरा बताया.इस सीरीज में बुमराह पूरी सीरीज में एक भी विकेट नहीं ले सके और उनकी इकोनॉमी भी अच्छी नहीं रही. वे इस सीरीज से पहले नंबर एक वनडे गेंदबाज थे. यह पहली बार है जब बुमराह किसी सीमित ओवर सीरीज में कोई विकेट नहीं ले सके. लेकिन विलियम्स ने बुमराह की तारीफ की और कहा कि जब भी बुमराह के हाथ गेंद होती है तो वे हमेशा खतरा होते हैं.


लेबल:

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

दिल्ली में कांग्रेस', 66 में से 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त,

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है। कोई सीट जीतना तो दूर की बात है कांग्रेस के 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। कुल हुए मतदान में से पार्टी को पांच फीसदी से भी कम वोट मिले हैं। यकीन करना मुश्किल है कि यह वही पार्टी है जिसने लगातार 15 सालों तक दिल्ली पर राज किया। दिल्ली में कांग्रेस ने पहली बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा। पार्टी ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि चार सीटें सहयोगी दल के लिए छोड़ी थीं।
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री की बेटी प्रियंका सिंह की भी जमानत जब्त हो गई है। कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद भी संगम विहार से अपनी जमानत नहीं बचा पाईं।


Delhi Election Result: AAP को 62 सीटें, अरविंद केजरीवाल के आगे क्यों नहीं गली बीजेपी की दाल?'

दिल्ली की सत्ता से 2 दशकों से ज्यादा वक्त से चले आ रहे अपने वनवास को खत्म करने की बीजेपी की सारी कोशिशें धरी की धरी रह गईं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुफ्त बिजली-पानी की काट के लिए बीजेपी ने 2 रुपये किलो आटे, छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, साइकल जैसे वादे किए। चुनाव प्रचार में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों की पूरी फौज को उतार दिया। चुनाव प्रचार की बागडोर पार्टी के 'चाणक्य' कहे जाने वाले अमित शाह ने खुद संभाली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे फायरब्रांड नेताओं से लेकर सपना चौधरी, निरहुआ जैसे सिलेब्रिटी स्टार को भी प्रचार में झोंका गया। लेकिन लाख कोशिशों के बाद बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। कांग्रेस पिछली बार की तरह ही इस बार भी साफ हो गई और केजरीवाल की अगुआई में आम आदमी पार्टी ने फिर से प्रचंड जीत हासिल की।  


लेबल:

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

सावधान: लगातार छह दिन बंद रह सकते हैं बैंक,

अगर आप बैंक के कामकाज निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले महीने लगातार छह दिनों तक देश में बैंक बंद रह सकते हैं। 11 मार्च से बैंक यूनियनों ने तीन दिन की हड़ताल की घोषणा की है। यानी 11 मार्च, 12 मार्च और 13 मार्च 2020 को हड़ताल के चलते बैंक बंद रह सकते हैं। 10 मार्च को होली के त्योहार के अवसर पर बैंक बंद होंगे। वहीं 14 मार्च को माह का दूसरा शनिवार है और 15 मार्च को रविवार को, इसलिए उस दिन भी आप बैंक का कोई कामकाज नहीं कर पाएंगे।  बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नकदी जमा और निकासी, चेक क्लीरेंस और कर्ज वितरण जैसी विभिन्न सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं। बैंक कर्मचारियों के संगठन वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। 


लेबल:

शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

'महिला खिलाड़ी कर रही हैं कमाल'कपिल देव

भारत में 80 और 90 के दशक की तुलना में अब लोग महिला खिलाड़ियों के नाम जान पा रहे हैं क्योंकि वो देश का नाम रोशन कर रही हैं और हर साल विश्व की बड़ी प्रतियोगिताओं में इनाम जीत रही हैं.


कपिल कहते हैं, "महिलओं का भविष्य काफ़ी उज्जवल है. चाहे वो बैडमिंटन हो, टेनिस हो, एथलेटिक्स हो, इन सभी में महिलाओं ने पुरूषों से बेहतर प्रदर्शन किया है और ये हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उन्हें खेलने के और अवसर दें."


उन्होंने कहा कि सबसे ज़्यादा ज़रूरत है उन बच्चों को खेलने के लिए जगह, सुविधाएं दें और बाकी उनपर छोड़ दें.


लेबल:

पेसर मोहम्मद शमी ने सेट किया अगला टारगेट '786',

नई दिल्ली भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस को लेकर काफी मेहनत करते दिख रहे हैं, जिसका अच्छा असर उनके खेल पर हो रहा है। इंटरनैशनल क्रिकेट में 331 विकेट चटका चुके शमी ने अपना अगला टारगेट '786' सेट किया है। यह टारगेट हालांकि विकेटों का नहीं बल्कि लेग-प्रेस का है। ।। पिछले महीने 365 लेग-प्रेस लगाता था और अब 456 लगा रहा हूं। हर दिन अपने लिए और ऊंचे लक्ष्य तय किए। अब टारगेट 786 होगा। स्वस्थ और मजबूत रहो।’


लेबल:

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

दिल्ली चुनाव रहेंगे केजरीवाल या इस बार चौंका देंगे नतीजे?

नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होने जा रहा है। इस पहले तीनों प्रमुख दलों, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत दावे कर डाले हैं। एक तरफ आप अपने काम के दम पर सत्ता में वापस आने की गारंटी दे रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम पार्टी दिग्गजों की रैलियों ने दिल्ली में हवा का रुख उसकी तरफ मोड़ दिया है। वहीं, कांग्रेस का दावा है कि दिल्ली के वोटर्स इस बार सबको अचंभे में डालने वाले हैं और उन्होंने कांग्रेस का साथ देने का मन बना लिया है।


सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुआ प्‍यार, अब दो प्रेमी जोड़े करेंगे निकाह

नई दिल्‍ली नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ राजधानी दिल्‍ली के जामिया नगर इलाके में स्थित शाहीन बाग मोहल्‍ले में पिछले कई दिनों से महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं। इस प्रदर्शन में हिस्‍सा लेने के लिए जहां देशभर से लोग यहां आ रहे हैं, वहीं अब शाहीन बाग युवा दिलों की मोहब्‍बत का गवाह भी बन गया है। यही नहीं अब ये प्रेमी जोड़े इसी महीने निकाह करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही प्रेमी जोड़ों के परिवार वाले एक-दूसरे को जानते हैं लेकिन प्रदर्शन के दौरान उनके बीच आपसी तालमेल हुआ। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक जोड़े जुनैद और समर के बीच प्रदर्शन के दौरान बातचीत शुरू हुई जो प्‍यार में बदल गई। उन्‍होंने इसकी जानकारी परिवार को दी। परिवार वालों की रजामंदी के बाद अब जुनैद और समर 7 फरवरी को निकाह करने जा रहे हैंवहीं दूसरी जोड़ी जीशान-आयशा 8 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं। जीशान और आयशा का परिवार पहले से एक-दूसरे को जानता था लेकिन युवा जोड़े ने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा था। प्रदर्शन के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से बात की और धीरे-धीरे इश्‍क परवान चढ़ गया। प्रदर्शन के दौरान ही जीशान ने आयशा को शादी के लिए प्रपोज किया। बाद में परिवार वालों ने भी इस पर सहमति दे दी। अब यह जोड़ा 8 फरवरी को निकाह करने जा रहा है। 


गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

AAP नेता राघव चड्ढा को लड़की ने किया शादी के लिए प्रपोज,

Delhi Election 2020: राजिन्दर नगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याश्री राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को उनकी महिला प्रशंसक अपने विधायक से ज्यादा दूल्हे के रूप में देखने के लिए बेचैन हैं. कोई उन्हें अपना पति बनाना चाहती है और कोई दामाद. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट 31 वर्षीय चड्ढा की कद-काठी भी अच्छी है और वह मृदुभाषी भी हैं. चड्ढा की टीम की मानें तो पिछले 15 दिन में सोशल मीडिया पर 12 लोगों ने उनके समक्ष विवाह प्रस्ताव रखा है. उनकी सक्रियता बढ़ने के साथ-साथ शादी के प्रस्तावों की संख्या भी बढ़ गई है.हाल ही में एक महिला ने उन्हें ट्विटर पर टैग करके विवाह का प्रस्ताव रखा था. चड्ढा ने उन्हें जवाब दिया, फिलहाल अर्थव्यवस्था की हालत ठीक नहीं है, ऐसे में विवाह करने के लिए यह सही समय नहीं है.''


नहीं थम रहा कोरोना का कहर, मृतकों की संख्या 560, जिनपिंग ने कहा- हालात नाजुक

चीन में जानलेवा कोरोनावायरस के चलते मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। चीन की सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कोरोनावायरस के चलते 560 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश में स्थितियां नाजुक बताई हैं। 


चीन में कोरोनावायरस को लेकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को कहा कि बचाव और नियंत्रण की स्थिति संकटपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वायरस को रोकने और इस पर नियंत्रण पाने के लिए कानून पर आधारित, वैज्ञानिक और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।

लेबल:

पैसा वसूलने आए लोगों को बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर पीटा, एक की मौत, छह घायल

धार मध्य प्रदेश के धार जिले में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। बताया गया कि मनावर थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने इंदौर से अपनी रकम वसूल करने आए सात लोगों पर बुधवार को पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


लेबल:

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

निर्भया केस के दोषी अक्षय ठाकुर की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज की,

नई दिल्ली राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया केस के तीसरे दोषी अक्षय ठाकुर की दया याचिका भी खारिज कर दी है। इसके साथ ही मुकेश के साथ-साथ अक्षय के पास भी कानूनी उपचारों के सारे विकल्प खत्म हो चुके हैं। राष्ट्रपति इससे पहले निर्भया के दो और गुनहगारों, मुकेश कुमार सिंह और विनय शर्मा के मर्सी पिटिशन भी खारिज कर चुके हैं। अब एकमात्र दोषी पवन गुप्ता के पास राष्ट्रपति से दया की गुहार लगाने का विकल्प बचा हुआ है। उसके पास सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल करने का विकल्प भी बचा है। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार देर शाम को जानकारी दी कि राष्ट्रपति ने निर्भया केस के तीसरे दोषी अक्षय ठाकुर की क्षमा दान याचिका खारिज कर दी है। उसने कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति से फांसी की सजा से बचाने की गुहार लगाई थी। 


लेबल:

न्यू जीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया

टी-20 सीरीज में मिली 0-5 की एकतरफा हार से उबरते हुए मेजबान न्यू जीलैंड टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत में अहम भूमिका टेलर और लाथम के बीच हुई चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी ने निभाई। मेजबानों ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा वनडे ऑकलैंड में 8 फरवरी को होगा।


लेबल:

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

गूगल (Google) का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है।

गूगल, प्रीपेड यूजर्स के लिए सर्च के जरिए मोबाइल रिचार्ज की सुविधा लेकर आया है। गूगल का यह नया फीचर यूजर्स को उनके ऐंड्रॉयड फोन पर प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज पैक्स सर्च और कंपेयर करने की सहूलियत देता है। साथ ही, यूजर्स गूगल सर्च से अपना मोबाइल भी रिचार्ज करा सकते हैं। फिलहाल, यह फीचर साइन्ड-इन Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसमें एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो और BSNL के प्रीपेड प्लान्स को शामिल किया गया है। गूगल का यह नया सर्च फीचर यूजर्स को Google Search का इस्तेमाल करते हुए प्रीपेड मोबाइल प्लान्स खोजने, तुलना करने और रिचार्ज करने की सुविधा देता है। गूगल के इस फीचर की मदद से यूजर्स न केवल अपना खुद का गूगल का यह नया सर्च फीचर यूजर्स को Google Search का इस्तेमाल करते हुए प्रीपेड मोबाइल प्लान्स खोजने, तुलना करने और रिचार्ज करने की सुविधा देता है। गूगल के इस फीचर की मदद से यूजर्स न केवल अपना खुद का नंबर रिचार्ज कर सकते हैं, बल्कि यह आपको किसी दूसरे का भी नंबर रिचार्ज करने की सहूलियत देता है।गूगल के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने ऐंड्रॉयड फोन में prepaid Mobile recharge, Sim recharge या recharge जैसे शब्द डालकर सर्च करना होगा। इसके बाद सर्च रिजल्ट आपको मोबाइल रिचार्ज सेक्शन (Mobile recharge Section) दिखाएगा। जहां यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर, टेलिकॉम ऑपरेटर और सर्किल जैसे ऑप्शन भरने होंगे।  इसके बाद यूजर्स को ब्राउज प्लान्स (Browse Plans) पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद, गूगल आपको उस टेलिकॉम ऑपरेटर के सभी उपलब्ध प्रीपेड प्लान्स दिखाएगा। अब आप इस लिस्ट में से अपना पसंदीदा रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं। जैसे ही आप प्लान सेलेक्ट करते हैं, आपके सामने वैलिड ऑफर्स की लिस्ट आ जाती है। इसके बाद यूजर्स ऑफर प्रोवाइडर्स को टैप कर सकते हैं। फिलहाल, Freecharge, MobiKwik, Google Pay और Paytm जैसे प्रोवाइडर्स लिस्टेड हैं। जब कोई यूजर ट्रांजैक्शन कंप्लीट कर लेता है तो प्रोवाइडर्स के कंफर्मेशन पेज पर Back to Google बटन दिया गया है, जो कि यूजर को वापस सर्च पर ले आता है।


लेबल:

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

बजट में नए टैक्स स्लैब का विकल्प, छूट नहीं लेने पर घट जाएंगे टैक्स रेट्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए पर्सनल टैक्स पर कुछ बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था में अगर टैक्सपेयर्स कुछ डिडक्शन और इग्जेंप्शन लेना छोड़ दें तो उनके लिए नया टैक्स स्लैब्स लागू हो जाएगा। 5 लाख रुपये तक की आमदनी पर किसी भी व्यवस्था में कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा।


लेबल:

Budget 2020: IDBI और LIC में अपना बड़ा हिस्सा बेचेगी सरकार

नई दिल्ली
विनिवेश प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ते हुए सरकार ने बजट में ऐलान किया कि लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) का कुछ हिस्सा बेचा जाएगा। इसके अलावा IDBI बैंक में भी सरकार हिस्सेदारी बेचेगी। LIC का आईपीओ जारी किया जाएगा। सरकार एलआईसी में कितना हिस्सा बेचेगी इसको लेकर विशेष जानकारी नहीं है, लेकिन सदन में ही विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध किया। बता दें
सरकार ने हाल ही में एयर इंडिया में 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है। 17 मार्च तक एयर इंडिया के लिए बोली जमा की जा सकती है। इसके अलावा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और भारतीय कंटेनर निगम (कॉनकॉर) के विनिवेश का ऐलान पहले ही किया जा चुका है।


लेबल: