गूगल ने चीन में अपने ऑफिस बंद किए,
कोरोना वायरस के आतंक ने गूगल, फेसबुक और एपल जैसी कंपनियों पर गंभीर असर डाला है। जहां गूगल ने चीन में स्थित अपने दफ्तर को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है वहीं फेसबुक और एपल ने अपने कामकाज वहां बेहद सीमित कर लिए हैं। गूगल ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि जबतक बेहद जरूरी न हो वे घर से बाहर न निकलें। गूगल के इस ऑफिस के बंद होने का असर हांगकांग और ताइवान पर भी पड़ रहा है और गूगल ने इन दोनों देशों के अपने कर्मचारियों से भी कहा है कि वो चीन न जाएं। गूगल ने इस वायरस से निपटने के लिए चीन की रेडक्रॉस सोसाइटी को ढाई लाख डॉलर दिए हैं। रेडक्रॉस पहले ही इस वायरस से प्रभावित मरीजों की मदद के लिए पांच लाख डॉलर का फंड जुटा चुकी है।
लेबल: अंतर्राष्ट्रीय
<< मुख्यपृष्ठ