गुरुवार, 30 जनवरी 2020

दिल्ली, मोहाली के बाद अब मध्यप्रदेश में मिले कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज,

 चीन के कोरोनावायरस भारत, अमेरिका सहित एक दर्जन देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनिया के सभी देश इससे निपटने की कोशिश में लगे हुए हैं। भारत में भी कई राज्यों में कोरोनावायरस के कुछ संदिग्ध मामले सामने आए हैं। मुंबई, राजस्थान, मोहाली, बिहार, दिल्ली के बाद अब मध्यप्रदेश संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है।उज्जैन में कोरोनावायरस के दो संदिग्ध मरीज मिलने के बाद राज्य के लोक स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अपने विभाग के अमले को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं तीन संदिग्ध मरीज को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (आरएमएल) लाया गया है। कोरोनावायरस के मरीजों के लिए आरएमएल प्रधान सेंटर होगा, वहां मरीजों के इलाज की तैयारी पूरी कर ली गई है।