बुधवार, 20 नवंबर 2019

प्रॉपर्टी खरीदते समय देखें बिजली बिल

   भोपाल । भवन, दुकान और अन्य अचल संपत्ति खरीदने वालों से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपील की है कि वे संपत्ति की खरीदी करने से पहले ही यह देख लें कि पूर्व स्वामी द्वारा बेची जा रही संपत्ति पर बिजली बिल बकाया तो नहीं है। कंपनी ऐसे मामलों में क्रेता और विक्रेता देनों से ही बिल वसूली के लिए अधिकृत है।
कंपनी ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों के बकायादारों से बिल वसूली का काम तेजी से किया जा रहा है। कंपनी की जानकारी में आया है कि जिस प्रॉपर्टी पर बिजली बकाया था और उसे बिना किसी जानकारी के दूसरे उपभोक्ता को बेच दिया जाता है, तो खरीददार बिजली की बकाया राशि को लेकर परेशान होते हैं। ऐसे में अब प्रॉपर्टी बेचने वाले के साथ खरीदने वाले संपत्ति स्वामी भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।
भू-राजस्व संहिता में प्रावधान मुताबिक बकाया एरियर की वसूली के लिए संपत्ति कुर्क करने का प्रावधान है। मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता की धारा 146 एवं 147 के तहत संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाती है।


सोमवार, 11 नवंबर 2019

हर लड़की को ये फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए


 बात नहीं है. बड़ी बात है लौटकर वापस सही राह पर न आना. ये फिल्म वही काम करती है. वापस रास्ते पर लौटा लाती है.



युवाओं में लोकप्रिय श्री पटवारी फेम इंडिया सर्वश्रेष्ठ मंत्री अवार्ड से अलंकृत

युवाओं में लोकप्रिय श्री पटवारी फेम इंडिया सर्वश्रेष्ठ मंत्री अवार्ड से अलंकृत


केन्द्रीय मंत्री डॉ. पाण्डेय ने श्री पटवारी को नई दिल्ली में प्रदान किया अवार्ड 



प्रदेश के उच्च शिक्षा तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी को केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में फेम इंडिया सर्वश्रेष्ठ मंत्री अवार्ड से अलंकृत किया। श्री पटवारी को युवाओं में खासे लोकप्रिय होने तथा शराबबंदी, तालाब संरक्षण और किसानों के हितों की रक्षा के लिये सदैव सक्रिय रहने के कारण सर्वश्रेष्ठ मंत्री का अवार्ड प्रदान किया गया है।


फेम इंडिया सर्वश्रेष्ठ सम्मान एशिया पोस्ट और फेम इंडिया पत्रिका द्वारा देश में सर्वे के आधार पर चुने गये उत्कृष्ट मंत्रियों को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। सर्वे में व्यक्तित्व, छवि, कार्य क्षमता, जनमानस में प्रभाव, विकास की समझ, लोकप्रियता, दूरदर्शिता, कार्यशैली और ऑउटपुट को आधार बनाया गया है।


मंत्री श्री जीतू पटवारी सर्वे में शामिल सभी मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ रहे। साथ ही वर्तमान सामाजिक परिप्रेक्ष्य में उनके रचनात्मक और आक्रामक तेवर भी सर्वश्रेष्ठ मंत्री के अवार्ड के लिये चुने जाने का आधार बने। श्री पटवारी जनसेवा के प्रति कर्मठता और समर्पण के कारण युवाओं में लोकप्रिय हैं।


विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में देश के 21 राज्यों के मंत्रियों को वर्ष 2019 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिये अवार्ड प्रदान किये गये। इस मौके पर विभिन्न राज्यों के जन-प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


शूटिंग अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने भारत को दिलाया ओलम्पिक कोटा

शूटिंग अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने भारत को दिलाया ओलम्पिक कोटा



     मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के प्रतिभावान रायफल खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह  चौहान ने दोहा में 3 से 14 नवम्बर तक आयोजित 14वीं एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदकों के साथ भारत को टोक्यो ओलम्पिक-2020 का कोटा दिलाया। चैम्पियनशिप में ऐश्वर्य ने 1168 अंक हासिल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। फाइनल में ऐश्वर्य ने पुरूष वर्ग की 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में 449.1 अंक हासिल कर देश को कांस्य पदक दिलाया। यह उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।


टीम इवेंट में ऐश्र्वर्य ने भारतीय टीम के खिलाड़ी चैन सिंह और पारूल कुमार के साथ 3477 अंक अर्जित कर देश को दूसरा कांस्य पदक दिलाया। टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए भारत को ओलंपिक कोटा दिलाने वाले मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के ऐश्वर्य दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले स्पोर्ट्स पिस्टल खिलाड़ी चिंकी यादव ने देश को ओलंपिक कोटा दिलाया है।


ध्यप्रदेश के खिलाड़ियों पर गर्व


खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने ऐश्वर्य प्रताप के एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी। श्री पटवारी ने कहा कि देश को दो कांस्य पदक और ओलम्पिक कोटा दिलाकर ऐश्वर्य ने इतिहास रचा है और देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ी बेटे पर हमें गर्व है।


अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण का लाभ


संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए भारत को ओलंपिक का कोटा दिलाकर देश के साथ मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का ही परिणाम है कि प्रदेश के शूटिंग खिलाड़ी विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाड़ियों को लगातार विश्व कप में जाकर प्रतिभा प्रदर्शन करने से उनकी प्रतिभा में निखार आया, जिसके परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं। 


ऐश्वर्य की उपलब्धियाँ


मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने शूल जर्मनी में  आयोजित  आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में  50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर बालक वर्ग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ओर जहां भारत को स्वर्ण पदक दिलाया, वहीं दूसरी ओर 459.3 अंक अर्जित कर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले बीजिंग के चाइना में चेक रिपब्लिक के खिलाड़ी  नेपेजैकल फिलिप ने 458.7 अंक हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जिसे ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने तोड़ते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। खरगोन जिले के निवासी और कृषक परिवार के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने एक जुलाई, 2015 को मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में प्रवेश लिया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक भारत को दिलाए हैं। ऐश्वर्य प्रताप ने  राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में 9 स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य तथा राज्य स्तरीय शूटिंग  प्रतियोगिताओं में चार स्वर्ण पदक अर्जित किए हैं। ऐश्वर्य प्रताप सिंह  शूटिंग अकादमी की मुख्य प्रशिक्षक सुश्री सुमा शिरूर, प्रशिक्षक श्रीमती सुनीता लाखन और श्री वैभव शर्मा के मार्गदर्शन में  प्रशिक्षणरत हैं।